Skip to content
Advertisement

Jamtara: विधायक इरफान अंसारी पहुंचे कंचनबेड़ा मृतक के परिवार वालों का जिम्मा उठाया, कहा दोनों बच्चों को पढ़ा लिखा कर समाज मे आगे लाऊंगा

Jamtara: विधायक इरफान अंसारी पहुंचे कंचनबेड़ा मृतक के परिवार वालों का जिम्मा उठाया, कहा दोनों बच्चों को पढ़ा लिखा कर समाज मे आगे लाऊंगा 1

Jamtara: कंचनबेड़ा निवासी 40 वर्षीय नीलू हेंब्रम का अचानक साइकिल से गिरकर मौत हो गई। वह पेशे से रिक्शा चालक था। वह अपने पीछे अपनी पत्नी एवं दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर चला गया। घटना की सूचना पाकर जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी कंचनबेड़ा उनके घर पहुंचे। मौके पर विधायक जी ने परिवार वालों को इस दुख की घड़ी में ढेर सारा सांत्वना दिया और कहा की आप लोग घबराए नहीं क्योंकि आपका विधायक आपके साथ है। मैं इन दोनों बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा लेता हूं और सारा पालन पोषण का जिम्मा उठाता हुँ। मौके पर विधायक जी परिवार से मिलकर काफी भावुक दिखे।

Jamtara: विधायक इरफान अंसारी पहुंचे कंचनबेड़ा मृतक के परिवार वालों का जिम्मा उठाया, कहा दोनों बच्चों को पढ़ा लिखा कर समाज मे आगे लाऊंगा 2

आगे विधायक जी ने बीडीओ से बात कर परिवार वालों को अनाज उपलब्ध कराया और साथ ही साथ एक अंबेडकर आवास देने का भी निर्देश दिया। विधायक जी परिवार वालों के साथ काफी देर रुके और ₹10000 का आर्थिक सहायता भी दिया। साथ ही कहा कि आगे भी आप लोगों की जो भी जरूरत होगी वह मैं पूरा करूंगा। साथ ही साथ कहा कि 3 महीने मेरे अनुपस्थिति में कई गरीबों की जान गई जिसका मुझे सदा मलाल रहेगा। मैं सभी परिवारों से मिलकर उनका मदद करूंगा। अब मैं जामताड़ा लौट गया हूं। अब गरीबों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। राज आदिवासी का है और गरीबी के कारण उनकी जान जा रही है। इसे मैं नहीं देख सकता और सरकार के समक्ष उनकी समस्याओं को रखूंगा।

Advertisement
Jamtara: विधायक इरफान अंसारी पहुंचे कंचनबेड़ा मृतक के परिवार वालों का जिम्मा उठाया, कहा दोनों बच्चों को पढ़ा लिखा कर समाज मे आगे लाऊंगा 3
Jamtara: विधायक इरफान अंसारी पहुंचे कंचनबेड़ा मृतक के परिवार वालों का जिम्मा उठाया, कहा दोनों बच्चों को पढ़ा लिखा कर समाज मे आगे लाऊंगा 4