Skip to content
Advertisement

हेमंत सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा लाएगी आरोप पत्र, खोलेगे सरकार की पोल

Arti Agarwal
Advertisement
Advertisement
हेमंत सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा लाएगी आरोप पत्र, खोलेगे सरकार की पोल 1

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का 29 दिसंबर 2020 को 1 वर्षों का कार्यकाल पूरा हो रहा है पिछले वर्ष 2019 में 29 दिसंबर के दिन ही हेमंत सोरेन ने यूपीए गठबंधन के तहत चुनाव में बहुमत हासिल करके मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी सरकार के 1 साल के कार्यकाल पूरा होने पर राज्य सरकार की तरफ से रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा तो वहीं इसके जवाब में झारखंड के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी हेमंत सरकार के खिलाफ आरोप पत्र लाएगी

राज्य सरकार की तरफ से 1 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर कई घोषणाएं भी की जा सकती है साथ ही बीते 1 वर्षों में अपनी उपलब्धियों को जनता के साथ साझा करेंगी ठीक इसी दिन भारतीय जनता पार्टी सरकार के पिछले 1 साल की विफलताओं को लेकर आरोप पत्र दाखिल करेगी भाजपा आरोप पत्र की तैयारी शुरू कर चुकी है और इसकी जवाबदेही विधायक भानु प्रताप शाही को सौंपी गई है उन्हीं के देखरेख में भाजपा का आरोप पत्र सरकार के खिलाफ तैयार किया जा रहा है

Also Read: घोषणा के एक साल बाद भी हेमंत सोरेन सरकार ने पत्थलगड़ी मामले में दर्ज मुक़दमे वापस नहीं लिए है

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे इस आरोप पत्र में राज्य सरकार के द्वारा किए गए घोषणापत्र के वादों और उन पर अमल की स्थिति का विस्तार से उल्लेख किया जाएगा साथ ही बीते 1 वर्षों में राज्य के भीतर होने वाली अपराधिक घटनाएं विधि व्यवस्था की स्थिति भ्रष्टाचार धर्मांतरण की घटनाएं सहित बेरोजगारी जैसे मामलों पर भाजपा सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर चुकी है

भाजपा सिर्फ आरोप पत्र लाकर सरकार को घेरने की तैयारी में नहीं है बल्कि भाजपा के पूर्व मंत्री और वरीय विधायक राज्य सरकार की नाकामियों को विभाग वार 29 दिसंबर के बाद मीडिया के सामने रखेंगे और जनता तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास करेंगे इससे पहले भाजपा 16 दिसंबर को राज्य सरकार के खिलाफ 5 मुद्दों को लेकर राज्य भर में प्रखंड स्तर पर धरना देकर सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास करेगी इन मांगों में पंचायत चुनाव कराने, धान खरीद, बालू तस्करी, विधि व्यवस्था और भ्रष्टाचार जैसे विषय होंगे