झारखंड का सियासी पारा एक बार फिर ठंड के मौसम में तेजी से गर्म हो रहा है कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों के द्वारा 8 दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने समर्थन किया है साथ ही उन्होंने अपने बयान में कहा है कि झारखंड में भी किसानों का हक दिलाने के लिए उलगुलान होगा
मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए बयान के बाद पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी तेज हो गई है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सोमवार को घाटशिला के दौरे पर थे जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला है दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने आज तक सड़क पर उतर कर कभी भी संघर्ष नहीं किया है उनके परिवार में सिर्फ गुरु जी ने झारखंड आंदोलन के लिए संघर्ष किया है
आगे दीपक प्रकाश ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति यदि उलगुलान की बात करते हैं तो यह हास्यास्पद है साथ ही उन्होंने झारखंड सरकार को बालू तस्करी में गिरते हुए कहा कि झारखंड का ऐसा कोई भी जिला नहीं है जहां बालू की तस्करी नहीं हो रही है बालू तस्करी में सत्ताधारी दलों के कई लोग शामिल हैं साथ ही राज्य में पंचायत चुनाव नहीं होने पर भी दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री को घेरा और सरकार पर यह आरोप लगाया कि राज्य सरकार पंचायत चुनाव नहीं कराना चाहती है