Skip to content
Advertisement

झारखंड कैबिनेट के मंत्रियों की बैठक आज, बजट सत्र को लेकर तय हो सकती है तिथि

Arti Agarwal

झारखंड सरकार के द्वारा विधानसभा सत्र को लेकर बुधवार को होने वाली बैठक में निर्णय लिया जा सकता है. वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट सत्र कब से शुरू किया जा सके इसे लेकर आज की बैठक में तय हो सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फरवरी के आखिरी सप्ताह में बजट सत्र शुरू किया जा सकता है.

 3 फरवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया जा सकता है कि विधानसभा में बजट सत्र का आयोजन कब और कैसे किया जाए. बजट सत्र के आयोजन के लिए कैबिनेट से अनुमति ली जाएगी और 1 मार्च को  बजट पेश किया जा सकता है. उससे पहले 25 फरवरी से सत्र बुलाने की तिथि तय हो सकती है. फिलहाल अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. मंगलवार को जारी किए गए कैबिनेट बैठक के एजेंडे में विधानसभा सत्र की बात शामिल नहीं थी परंतु विधानसभा के सूत्रों के अनुसार तय है की बजट मार्च महीने के पहले सप्ताह में लाया जायेगा.