Skip to content
[adsforwp id="24637"]

झारखंड में कोरोना ने फैलाया त्राहिमाम, एक साथ 56 संक्रमितों की मौत से राज्य में मचा हड़कंप Jharkhand Coronavirus Update latest

Shah Ahmad

Jharkhand Coronavirus Update latest: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का दौर अब भयावह रूप ले चुका है. अस्पताल से लेकर शमशान तक लाशें ही लाशें नजर आ रही हैं. सरकार के द्वारा उठाए जा रहे कदम मरीजों के लिए ना काफी साबित हो रहा है. राज्य में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है.

राज्य में शुक्रवार को एक साथ 56 संक्रमित हो की मौत से पूरा राज्य दहल उठा है शुक्रवार को राज्य में 3843 नए मामले सामने आए हैं जबकि राज्य भर में कुल 56 मरीजों की मौत हो गई है केवल रांची में 16 मरीजों की मौत हुई है. वही रांची में 1372 नए मामले सामने आए हैं.  कोरोना का दूसरा दौर इतना खतरनाक है कि अस्पतालों में बेड की समस्या भी बढ़ती जा रही है सरकारी व्यवस्था के तहत जो भीड़ अस्पताल में है उनमें कुछ सिर्फ दिखावे के लिए भी हैं.