झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य में 2 नए मेडिकल खोलने को लेकर मन बना चुकी है इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 2 नए मेडिकल कॉलेज खोलने संबंधित एएमयू का प्रस्ताव केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा गया है राज्य में 3 नए मेडिकल कॉलेजों में नामांकन को लेकर चल रही खींचातानी के बीच इन 2 नए मेडिकल कॉलेजों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है केंद्र सरकार की तरफ से अनुमति मिलने के बाद इस पर आगे कार्य किया जा सकता है.
गिरिडीह और खूंटी जिले में 2 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी की जा रही है. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग ने 2 नए मेडिकल कॉलेज खोलने संबंधी एमओयू का प्रस्ताव केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा है. साथ ही गिरिडीह और खूंटी के उपायुक्त से नए मेडिकल कॉलेजों के लिए भूमि चिन्हित करने की बात कही गई है. गिरिडीह में CCL द्वारा अधिग्रहित भूमि को मेडिकल कॉलेज के लिए देने पर बातचित चल रही है. जबकि खूंटी के उपायुक्त ने भी भूमि को चिन्हित करने का निर्देश दिया है.