Skip to content
Advertisement

झारखंड सरकार ने जारी किया छठ पूजा का गाइडलाइन, तलाब-नदी-डैम किनारे पूजा की मनाही

Arti Agarwal
झारखंड सरकार ने जारी किया छठ पूजा का गाइडलाइन, तलाब-नदी-डैम किनारे पूजा की मनाही 1

इस वर्ष 18 नवंबर से शुरू हो रहे छठ महापर्व को लेकर झारखंड सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी कर दी गई है आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि तालाब नदी और डैम के किनारे इस बार पूजा की अनुमति नहीं है कोरोनावायरस को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है

18 नवंबर को नहाई खाए के साथ ही छठ पूजा की शुरुआत हो जाएगी वही 19 को खरना होगा जबकि 20 को पहला अरग और 21 को दूसरा अलग दिया जाएगा कोरोनावायरस को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से विशेष आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि तालाबों नदियों और डैम में अरग देने की परंपरा है परंतु महामारी की वजह से इस बार घरों में ही लोगों को या कार्य करने होंगे

आदेश जारी करते हुए विभाग ने कहा है कि छठ पूजा में केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं हो सकता है क्योंकि घाटों पर कई परिवारों के लोग जुड़ते हैं इसलिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पाना संभव नहीं है साथ ही स्नान करने से भी कोरोना का संक्रमण फैलने का अधिक खतरा बन जाता है विभाग ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि इस वर्ष घाटों के आसपास लगने वाले दुकाने पटाखा विक्रेता एवं लाइट एवं डेकोरेशन के कार्य भी नहीं होंगे.

बिहार सरकार की गाइडलाइन:

जिन घाटों पर छठ पूजा का आयोजन होगा वहां अर्ध्य से पहले और बाद में घाट को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा इसकी जिम्मेदारी नगर निकाय और स्थानीय पंचायत को होगी साथ ही इस बात का ख्याल रखना होगा कि उक्त स्थान पर ना तो प्रसाद का वितरण होगा और ना ही किसी प्रकार की कोई दुकान लगाई जा सकती है

Advertisement
झारखंड सरकार ने जारी किया छठ पूजा का गाइडलाइन, तलाब-नदी-डैम किनारे पूजा की मनाही 2
झारखंड सरकार ने जारी किया छठ पूजा का गाइडलाइन, तलाब-नदी-डैम किनारे पूजा की मनाही 3