Skip to content
[adsforwp id="24637"]

रांची में वकीलों ने किया सांकेतिक विरोध, फिजिकल कोर्ट शुरू करने की मांग

झारखंड की राजधानी रांची में वकीलों के एक समूह समूह ने बुधवार को सांकेतिक विरोध दर्ज कराया दरअसल कोरोनावायरस संक्रमण के कारण अदालतों में फिजिकल कोर्ट की जगह वर्चुअल कोर्ट चलाई जा रही है.

विरोध दर्ज करा रहे वकीलों ने रांची सिविल कोर्ट के मुख्य गेट पर जमा होकर फिजिकल कोर्ट चलाने की मांग की है बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पवन रंजन खत्री का कहना है कि बीते 9 महीने से वर्चुअल कोर्ट चल रहा है सिर्फ आवश्यक मामलों की सुनवाई हो रही है. ट्रायल और गवाही बंद है जिस कारण अधिवक्ताओं की रोजी-रोटी छिन गई है अधिवक्ताओं का परिवार तंगहाली से गुजर रहा है.

आगे उन्होंने राज्य सरकार और हाईकोर्ट से अपील करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं की परेशानी को देखते हुए अविलंब फिजिकल कोर्ट शुरू किया जाए उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं में भारी रोष है आखिर कब तक परिवार को झूठा आश्वासन देते रहेंगे. फिजिकल कोर्ट के मामले को लेकर 8 जनवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई भी होनी है पवन ने कहा फिजिकल कोर्ट की अनुमति अगर नहीं मिलती है तो बार एसोसिएशन आगे की रणनीति बनाएगा. सांकेतिक विरोध इसलिए किया गया है ताकि ऊपर बैठे कर्ताधर्ता हमारी समस्याएं देखें. विरोध करने वालों में बार काउंसिल के सदस्य शामिल थे.