झारखंड हाईकोर्ट ने प्रदेश के डीजीपी और गृह सचिव को तलब किया है दरअसल हाई कोर्ट एक मामले की सुनवाई कर रहा था जिसमें हजारीबाग जिले के एसपी और मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है इसी मामले में हाईकोर्ट ने डीजीपी और गृह सचिव को तलब किया है.
पूरा मामला हजारीबाग जिले से संबंधित है यहां एक नाबालिग युवती को जबरन एसिड पिलाया गया था जिसके बाद हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए थे इसी मामले की जांच कर रहे अधिकारी एवं जिले के एसपी को हाईकोर्ट ने फटकार लगाई है मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि जब से यह मामला शुरू हुआ है तभी से इस में लीपापोती करने की कोशिश की गई है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पुलिस अभियुक्त को बचाने की कोशिश में लगी हुई है.
मामले की सुनवाई वीसी के माध्यम से हुई जिसमें पीड़िता के साथ उनकी वकील और जिले के एसपी मौजूद थे. मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को वीसी के माध्यम से होगी जिसमें प्रदेश के डीजीपी और गृह सचिव को भी उपस्थित रहने कहा गया है.