Skip to content
Advertisement

Jharkhand: झारखंड सरकार द्वार खसरा से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण की शुरुआत एक अप्रैल से

Divya Kumari
Jharkhand: झारखंड सरकार द्वार खसरा से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण की शुरुआत एक अप्रैल से 1

Jharkhand: झारखांड सरकार ने खसरा से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की हैl खसरा से प्रभावित राज्य के 9 जिलों में 12 अप्रैल से इसका शुभारंभ किया जाएग इस विशेष अभियान में 9 महीने से लेकर 15 वर्ष तक के 45.5 लाख से अधिक बच्चों को टीका लगाया जाएगाl

Jharkhand: स्वास्थ्य विभाग ने की 9 जिलों में विशेष टीकाकरण अभियान की घोषणा

स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित 9 जिलों में विशेष टीकाकरण अभियान की घोषणा की है lराज्य के 9 जिलों कोडरमा ,धनबाद ,गिरिडीह ,पाकुड़ ,गुड्डा ,जामताड़ा ,देवघर दुमका ,साहिबगंज में 12 अप्रैल से विशेष टीकाकरण अभियान चलेगाl 15 दिनों तक चलने वाले इस विशेष मिजल्स रूबैल्ला वैक्सीनेशन अभियान में 9 महीने से लेकर 15 वर्ष तक के 45.5 लाख से अधिक बच्चों को खसरा का टीका लगाया जाएगाl यह वैक्सीन उन बच्चों को भी लगाया जाएगा, जो पहले वैक्सीन का डोज पूरा कर चुके हैंl

Jharkhand: अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यालयों में लगेंगे कैंप

इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विद्यालयों में भी कैंप लगाए जाएंगेl इस अभियान के तहत खसरा के टीके के साथ-साथ रूबेला का वैक्सिंग भी दिया जाएगा l
ताकि जन्म के साथ होने वाले विकारों से नवजात को बचाया जा सके lविश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार खसरा मिजल्स काफी तेजी से फैलने वाला वायरल संक्रमण बीमारी हैl

Jharkhand: खतरनाक रूप ले सकती है ये बीमारी-विशेषज्ञ

विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार संक्रामक बीमारी खसरा के बाद निमोनिया होने पर सीवियर एक्यूट रेस्पाईरेट्री समस्या खतरनाक रूप ले लेता है lएक बार खड़ा हो जाने के बाद बच्चा अपना अपने पूरे जीवन में कई तरह की समस्याओं से जूझता है lऐसे में इससे बचाव के लिए सबसे जरूरी बच्चों का टीकाकरण है l

क्या है खसरा के लक्षण:

शरीर पर चकत्ते, बुखार ,खांसी खसरा के लक्षण हैl इस तरह के लक्षण होने पर पीड़ित बच्चे को तुरंत डॉक्टर से दिखाया जाना चाहिए और उनकी सलाह अनुसार इलाज शुरू कर देना चाहिएl

Story by -Divya Kumari

Advertisement
Jharkhand: झारखंड सरकार द्वार खसरा से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण की शुरुआत एक अप्रैल से 2
Jharkhand: झारखंड सरकार द्वार खसरा से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण की शुरुआत एक अप्रैल से 3