Skip to content
Advertisement

CAA का विरोधी घेरेंगे झारखण्ड विधानसभा, राज्य भर के प्रदर्शनकारी होंगे शामिल

Shah Ahmad

संविधान बचाओ मंच के बैनर तले CAA का विरोध कर रहे आंदोलनकारी अब झारखंड की राजधानी रांची में अपनी ताकत दिखाएंगे। आंदोलनकारियों ने 19 मार्च को झारखंड विधानसभा का घेराव करने का एलान किया है। इसमें झारखंड भर के सीसीए विरोधी शिरकत करेंगे। विधानसभा घेराव को सफल बनाने के लिए वासेपुर में युद्धस्तर पर तैयारी हो रही है। आंदोलनकारियों ने कहा है कि विधानसभा का घेराव ऐतिहासिक होगा।

Advertisement
Advertisement

दिल्ली के शाहीन बाग के प्रभावित होकर बहुचर्चित वासेपुर के लोग भी सीएए का विरोध कर रहे हैं। वासेपुर के लोग धनबाद के नया बाजार में पिछले दो महीने से ज्यादा समय से संविधान बचाओं मंच के बैनर तले धरना पर बैठे हैं। अब सीएए के विरोध में 19 मार्च को झारखंड विधान सभा का घेराव करने की तैयारी में है। रविवार की मंच की ओर से बताया गया कि यह घेराव पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगा। नारेबाजी नहीं की जायेगी और न ही किसी प्रकार का शोर शराबा होगा। इसके साथ ही यह हिदायत भी दी गई कि जो लोग घेराव में शामिल होने के लिए अपने वाहन से रांची जाएंगे वे अपने वाहनों के कागजात दुरूस्त रखेंगे।

Also Read: जनविरोधी NPR के ख़िलाफ़ झारखंड विधानसभा घेराव होगा

बताते चलें कि सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में संविधान बचाओ मंच की ओर से बीते दो जनवरी से नया बाजार चौक के पास धरना दिया जा रहा था। होली को देखते हुए धरना स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद कोरोना वायरस को लेकर धरना में लोग उपस्थित नहीं हो रहे थे। अब 19 मार्च को विधान सभा मार्च करने की घोषणा की गई है। प्रेस वार्ता के दौरान मंच के सदस्य अली अकबर, साजिद, जमीर आरिफ, नौशाद खान, मुमताज कुरैशी समेत अन्य शामिल थे।

Source: Dainik Jagran

Advertisement
CAA का विरोधी घेरेंगे झारखण्ड विधानसभा, राज्य भर के प्रदर्शनकारी होंगे शामिल 1