झारखंड में एक बार फिर बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र ने पूर्वअनुमान किया है कि राज्य में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर हो सकता है. पश्चिमी विक्षोभ का असर राजधानी रांची और आसपास के कई जिलों में देखा जायेगा. जिस कारण 19 मार्च से बादल छाए रहेंगे. वहीं 20 मार्च को राज्य के उत्तरी-पश्चिमी, दक्षिणी-पश्चिमी तथा मध्य भागों में आंशिक बादल छाए रहेंगे.
Advertisement
इसके अलावा मेघ गर्जन के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी संभावना है. 21 और 22 मार्च को भी इन्हीं इलाकों में असर रहने की अनुमान लगाया गया है. विभाग ने 20 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी किया है इसके अनुसार कहीं-कहीं पर वार्जपात हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 20 तथा अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।