हाजी हुसैन अंसारी संथालपरगणा के मधुपूर से झामुमो के विधायक थे, साथी वे झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के काफी करीब भी थे। उनके निधन से पार्टी को भारी झटका लगा है।

राज्य की हेमंत सोरेन सरकार में अल्पसंख्यक मामलो के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया है। हाजी हुसैन अंसारी की तबीयत लगातार खराब चल रही थी, जिस वजह से उन्हें राँची के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उनका निधन हो गया है।
हाजी हुसैन अंसारी संथालपरगणा के मधुपूर से झामुमो के विधायक थे, साथी वे झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के काफी करीब भी थे। उनके निधन से पार्टी को भारी झटका लगा है।
© TheNewsKhazana 2023