Skip to content
Advertisement

Jharkhand News: बाबूलाल मरांडी को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका, दलबदल मामलें की याचिका को किया ख़ारिज

Advertisement
Jharkhand News: बाबूलाल मरांडी को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका, दलबदल मामलें की याचिका को किया ख़ारिज 1

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान भाजपा के नेता बाबूलाल मरांडी से जुड़ी दलबदल मामलें की एक याचिका को हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है. बाबूलाल मरांडी ने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के कोर्ट के मामलें दखल देने के लिए याचिका दायर किया था.

Advertisement
Advertisement

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी की ओर से दलबदल मामले में स्पीकर के न्यायाधिकरण में फैसला सुरक्षित रखे जाने के खिलाफ दायर याचिका पर मंगलवार को झारखंड हाइकोर्ट ने फैसला सुनाया गया.

Jharkhand News: बाबूलाल मरांडी की याचिका सुनवाई योग्य नहीं: झारखंड हाईकोर्ट

हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति राजेश शंकर की कोर्ट ने बाबूलाल मरांडी की याचिका को सुनवाई योग्य नहीं मानते हुए याचिका खारिज कर दी है. हाईकोर्ट ने कहा कि स्पीकर कोर्ट में मामला लंबित है इसीलिए कोर्ट को इसमें न्यायिक हस्तक्षेप करना उचित प्रतीत नहीं होता. इसे ध्यान में रखते हुए इस पिटिशन को खारिज किया जाता है.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने अधिकारियों से कहा- अपनी जिम्मेदारियों को चुनौती के रूप में स्वीकार कर कार्य करें, तभी बेहतर नतीजे मिलेंगे

बता दें कि 5 जनवरी को दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने मामले में फैसला सुरक्षित रखा था. पूर्व की सुनवाई में झारखंड विधानसभा की ओर से सुप्रीम कोर्ट व हाइकोर्ट के जजमेंट को प्रस्तुत किया गया था. कहा गया कि स्पीकर के न्यायाधिकरण में जब तक कोई आदेश बाबूलाल मरांडी के मामले में न हो जाये तब तक झारखंड हाइकोर्ट इस रिट को नहीं सुन सकता है. यह याचिका मेंटेनेबल नहीं है, इसलिए इसे खारिज कर देना चाहिए.

संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत स्पीकर का न्यायाधिकरण किसी विधायक को डिसक्वालीफाई करने के निर्णय लेने में सक्षम है. हाइकोर्ट इसमें इंटरफेयर नहीं कर सकता है. यह भी कहा गया था कि किसी राजनीतिक दल का विलय करना या न करना यह विधानसभा अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में आता है. झारखंड विधानसभा की ओर से वरीय अधिवक्ता संजय हेगडे, अधिवक्ता अनिल कुमार ने पैरवी की थी.