झारखंड के रामगढ़ जिले में कॉफी बनाने वाली मशीन फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं बताया जा रहा है कि रामगढ़ जिले के घटोटांड़ में यह हादसा हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां एक तिलक समारोह चल रहा था इसी में लोगों को कॉफी परोसने के लिए लगाए गए मशीन की टंकी में ब्लास्ट हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉफी मशीन को ऑपरेट करने वाला व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है वही 3 बच्चे समेत चार अन्य लोग घायल हो गए हैं घायल हुए लोगों में एक की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है गंभीर स्थिति बनी होने के कारण उस व्यक्ति को इलाज के लिए रांची के रिम्स भेज दिया गया है घटना गुरुवार की रात की है जब टाटा स्टील के कर्मचारी अमरजीत प्रसाद सिन्हा के पुत्र का तिलक समारोह चल रहा था उसी समारोह में यह हादसा हुआ है.
Also Read: BAU: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के दो वैज्ञानिकों को मिला अकादमिक ब्रांड अवार्ड 2020
कॉफी की मशीन में विस्फोट होने के बाद तिलक समारोह में अफरा-तफरी का माहौल बन गया घायल हुए लोगों को तत्काल स्थानीय टाटा वेस्ट बोकारो सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां गंभीर रूप से घायल हुए कॉफी ऑपरेटर राजू यादव की मौत हो गई वही उसके सहयोगी वेटर अजीत कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया जबकि घायल बच्चों का टाटा वेस्ट बोकारो सेंट्रल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि यह हादसा कॉफी मशीन के ऊपर हिट होने के कारण हुई है