Skip to content
Advertisement

आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मीयों की हड़ताल समाप्त, 2 साल का सेवा विस्तार का एलान

आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मीयों की हड़ताल समाप्त, 2 साल का सेवा विस्तार का एलान 1

रांची के मोहराबदी मैदान में 12 सितंबर से राज्य भर के सहायक पुलिसकर्मी आंदोलन कर रहे थे. उनका कहना है कि हमे स्थाई करने कि पहल सरकार कि तरफ से करनी चाहिए. लेकिन सरकार इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है. मोहराबदी में आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मी शुक्रवार को तब उग्र हो गए जब वे अपनी मांगो को मनवाने के लिए मुख्यमंत्री आवास और राजभवन घेरने जा रहे थे. CM आवास और राजभवन जाने के दौरान जिला पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बेरिकेटिंग कर रखा था. बेरिकेटिंग के पास पहुँचने के बाद सहायक पुलिसकर्मी उग्र हो गए और बेरिकेटिंग तोड़ कर CM आवास कि तरफ जाने का प्रयास करने लगे. इस बीच सहायक पुलिसकर्मियों कि तरफ से रांची जिला पुलिस बल पर पत्थर फेके गए. स्थिति से निपटने और भीड़ को एकत्रित होने से रोकने के लिए रांची पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया और आँसू गैस के गोले छोड़े. जिला पुलिस और सहायक पुलिसकर्मियों के बीच हुए झड़प में दोनों तरफ के कई लोग घायल हुए है.

झड़प होने के बाद रांची पुलिस के द्वारा विभिन्न धाराओ के तहत 30 को नामजद और तक़रीबन 1000 सहायक पुलिसकर्मियों पर लालपुर थाना में FIR दर्ज किया गया है. जिन धाराओ के तहत FIR दर्ज हुआ है उनमें 307,353,323 324 शामिल है. इससे पूर्व भी सहायक पुलिसकर्मियों के द्वारा CM आवास और राजभवन घेरने का प्रयास किया गया था जिसके बाद Covid-19 और धारा 144 का उल्लंघन करने के कारण विभिन्न धाराओ के तहत FIR दर्ज हुआ है.

कुछ दिनों पूर्व सरकार की तरफ से सहायक पुलिसकर्मीयों को समझाने गये झारखंड सरकार के स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर जी ने 14 दिनों से चल रहे सहायक पुलिस कर्मियों के हड़ताल को समाप्त कराया सरकार ने उनकी मांगों को प्राथमिकता के साथ लिया है और 2 सालों के लिए अभी इन सभी लोगों का सेवा विस्तार किया है आगे इन सभी के मांगों को विचार करने के लिए एक कमेटी बन गई है जो सभी पहलुओं को मध्य नजर रखते हुए विचार करके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपना रिपोर्ट सौंपेगी।

Advertisement
आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मीयों की हड़ताल समाप्त, 2 साल का सेवा विस्तार का एलान 2
आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मीयों की हड़ताल समाप्त, 2 साल का सेवा विस्तार का एलान 3