झारखंड के हजारीबाग जिले के अंतर्गत इचाक थाना क्षेत्र के इचाक मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है मृतक दोनों युवाओं की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार देर रात की है जब बाइक सवार युवक पदमा की तरफ से हजारीबाग आ रहे थे इसी दौरान इचाक मोड़ के पास वे हाईवा की चपेट में आ गए और जबरदस्त टक्कर हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसआई राकेश कुमार सिंह ने घायल युवक को हजारीबाग सदर अस्पताल पहुंचाया वहीं घटना के बाद हाईवा चालक हाय वा छोड़कर मौके से फरार हो गया.