Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 16 नवंबर से ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का तीसरा चरण शुरू करने वाले हैं. मुख्यमंत्री साहिबगंज के बरहेट में अमर शहीद सिदो कान्हू के जन्मस्थली भोगनाडीह से इसकी शुरूआत करेंगे. इसका समापन दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में धरती आबा बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर होगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि ‘आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार – 3.0’ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और विधिवत इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से जनता को दी जाएगी. विनोद पांडेय ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान जिस जिस जिले में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा वहां की जिला और प्रखंड इकाई पूरी तरह सहयोग करेगी. मुख्यमंत्री की 16 नवंबर से प्रस्तावित ‘आपका अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार – 3.0’ बाबूलाल मरांडी की राज्यव्यापी संकल्प यात्रा की समाप्ति के बाद हो रही है. बाबूलाल मरांडी की करीब दो महीना 10 दिन चली संकल्प यात्रा को झामुमो प्रभावहीन और हाट बाजार की सभा बता कर तंज कसता रहा है.