Skip to content
Advertisement

Jharkhand: राज्य में ओबीसी आरक्षण लागू होने पर OBC उत्थान समिति हेमंत सरकार का जतायेगी आभार

Jharkhand: हेमंत सोरेन सरकार ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए राज्य में ओबीसी वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए मुहर लगा चुकी है जिसके बाद राज्य भर में ओबीसी समाज के लोगो में ख़ुशी साफ़ देखी जा रही है.

झारखंड प्रदेश ओबीसी उत्थान समिति राज्य सरकार में 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ा समाज को देने के लिए आभार प्रकट करेगी। झारखंड विधानसभा सभागार में बुधवार को आभार सम्मेलन आयोजित कर गठबंधन की सरकार को धन्यवाद प्रकट करेगी।

जानकारी देते हुए प्रदेश ओबीसी उत्थान समिति के कार्यक्रम संचालन समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि बुधवार को पूर्वाह्न 11.00 बजे से आभार सम्मेलन होगा। आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ओबीसी समाज के लोग खुशी का इजहार करेंगे। वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, जिन्होंने ओबीसी को आरक्षण देने की सबसे पहले मांग उठायी थी, उन्हें 51 किलो का माला प्रदान कर आभार जताया जाएगा।

Advertisement
Jharkhand: राज्य में ओबीसी आरक्षण लागू होने पर OBC उत्थान समिति हेमंत सरकार का जतायेगी आभार 1