Skip to content
Advertisement

किसान आंदोलन के समर्थन में उतरा सिख समाज, निकाली गई रोष रैली

Arti Agarwal

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लाए गए कृषि कानून के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जिस प्रकार से किसानों के साथ अमानवीय बहार हो रहा है उसके विरोध में और आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में झारखंड के सिख समाज के द्वारा एक रोष रैली निकाली गई.

Advertisement
Advertisement

दरअसल, जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा से सिख समाज के लोगों ने रैली निकाली और दिल्ली में आंदोलनकारियों के प्रति अपना समर्थन भी जताया सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में निकाली गई यह रैली सिखों ने अपने अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया इस रैली के दौरान पुरुषों ने जहां काली पगड़ी पहन रखी थी वही काली चुनरी ओढ़ कर महिलाएं सड़कों पर उतरी रैली के दौरान सिख समाज के लोग सतनाम-वाहेगुरु सतनाम-वाहेगुरु का जाप करते रहे इसके साथ ही हाथों में किसान बचाओ देश बचाओ और किसान बिल वापस लेने की तख्ती पकड़े हुए थे

बता दे कि केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए संसद से तीन नए कृषि कानून पास किए हैं जिसके बाद पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों की किसान इसका विरोध प्रदर्शन करके वापस लेने की मांग कर रहे हैं मंगलवार को केंद्र सरकार ने आंदोलनकारियों से बात की थी लेकिन इस बातचीत का अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है किसानों का कहना है कि जब तक कानून को वापस नहीं लिया जाएगा वे आंदोलन जारी रखेंगे इससे पहले मोदी सरकार में मंत्री और अकाली दल की नेत्री हरसिमरत कौर ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था साथ ही एनडीए गठबंधन से भी उनकी पार्टी अलग हो गई थी.

Advertisement
किसान आंदोलन के समर्थन में उतरा सिख समाज, निकाली गई रोष रैली 1