Ranchi: कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित सत्ता पक्ष के मंत्रीगण एवं विधायक दल की बैठक में मंत्री सत्यानन्द भोगता शामिल हुए। बैठक समाप्ति के उपरांत माननीय मंत्री भोगता ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि सरकार पूरे मजबूती के साथ चल रही है और आगे भी पूरे मजबूती के साथ चलेगी। हम सब एकजुट हैं।
अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। सरकार के पास पर्याप्त संख्या बल है। हमारी सरकार को 41 के बजाय 51 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के साथ हमसब पूरे मजबूती के साथ खड़े हैं। विपक्ष लगातार हमारे सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र रचता रहा है और देश के संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर सत्ता में बैक डोर से आना चाहती है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार मजबूती के साथ धड़ल्ले से झारखंड के विकास कार्यों का क्रियान्वयन कर रहा है और आगे भी इसी मजबूती साथ करेंगे।