Jharkhand Toll Tax: झारखण्ड में आज से सभी टोल प्लाजा ने टोल टैक्स में वृद्धि कि है. 5 रुपए से लेकर 55 रुपए तक कि वृद्धि देखने को मिलेगी. एक अप्रैल से नयी दर लागू हो जायेगी. प्रत्येक वर्ष टोल टैक्स में वृद्धि की जाती है.
इसी के तहत रांची के ओरमांझी स्थित पुंदाग टोल प्लाजा (एनएच-33), बुंडू स्थित (एनएच-33) टोल प्लाजा और एनएच-75 पर मांडर स्थित टेढ़ी पुल टोल प्लाजा ने दर बढ़ायी है. अब यहां से गुजरने पर वाहनों को अधिक टैक्स देने होंगे.
Jharkhand Toll Tax: 5 रुपए से लेकर 55 रुपए तक बढ़ गए है टोल टैक्स, जानिए आपके किस वाहन के लिए कितना चुकाना होगा
बुंडू टोल प्लाजा के प्रभारी ने बताया कि नयी दर एक अप्रैल से प्रभावी है. कार, जीप, वैन के लिए 115 रुपये में पांच रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. मिनी बस के लिए जहां पहले 190 रुपये देने होते थे. अब इसमें 10 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. ट्रक के लिए पहले 395 रुपये देने होते थे. इसमें 20 रुपये की वृद्धि की गयी है. व्यवसायिक वाहनों पर 20 रुपये की वृद्धि करते हुए 430 रुपये, चार व छह एचसीएम और इएमएमए जैसे वाहनों के लिए 30 रुपये की वृद्धि कर 415 रुपये और भारी व्यवसायिक वाहनों के लिए 35 रुपये बढ़ाये गये हैं.
इसे भी पढ़े- भारत के 100 सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों में शामिल हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
ओरमांझी स्थित पुंदाग टोल प्लाजा में अब एक अप्रैल से जीप, वैन व अन्य हल्के वाहनों को 115 की जगह 125 रुपये देने होंगे. रिटर्न ट्रिप के लिए 175 की जगह 185 रुपये लगेंगे. इसी तरह, हल्के व्यवसायिक वाहनों को एक ट्रिप के लिए 200 व 24 घंटे के अंदर रिटर्न ट्रिप के लिए 300 रुपये, टू एक्सेल बस व ट्रक को एक ट्रिप के लिए 395 की जगह 415 व रिटर्न ट्रिप के लिए 595 की जगह 625 रुपये, थ्री एक्सेल व्यवसायिक वाहनों को एक ट्रिप के लिए 430 की जगह 455 व रिटर्न ट्रिप के लिए 650 की जगह 680 रुपये चुकाने होंगे.
इसी तरह निर्माण कार्य से जुड़े सिक्स एक्सेल वाहनों को एक ट्रिप के लिए 620 की जगह 655 व रिटर्न ट्रिप के लिए 930 की जगह 980 रुपये तथा सेवन व उससे अधिक एक्सेल वाहनों को एक ट्रिप के लिए 755 की जगह 795 व रिटर्न ट्रिप के लिए 1135 की जगह 1190 रुपये देने होंगे. टोल प्लाजा पुंदाग के प्रोजेक्ट हेड चेतन मलवारी ने बताया कि टोल की ओर से हाइवे में 24 घंटे पेट्रोलिंग की सुविधा है. एंबुलेंस की भी नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है.