Skip to content

झारखंड: साइबर क्राइम में महिलाओं ने भी रख दिएं है कदम, गिरीडीह से एक महिला गिरफ्तार

Arti Agarwal

झारखंड का जामताड़ा जिला साइबर क्राइम के लिए पूरे भारत में बदनाम हो चुका है लेकिन धीरे-धीरे झारखंड के अन्य जिलों में भी साइबर क्राइम की गतिविधियां बढ़ने लगी है साइबर क्राइम की गतिविधियों में सबसे चौंकाने वाली बात सामने आ रही है बताया जा रहा है कि साइबर क्राइम की दुनिया में महिलाएं भी अपना हाथ आजमा रही है

जामताड़ा जिले से सटे पड़ोसी जिलों में साइबर क्राइम की गतिविधियां काफी तेज हुई है पुलिस के द्वारा साइबर अपराधियों को दिन प्रतिदिन धरपकड़ की जा रही है झारखंड में महिलाएं भी साइबर क्राइम की दुनिया में कदम जमाने की कोशिश कर रही है. इसका खुलासा झारखंड के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ पुलिस ने की है. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के अधिकारी को ठगने मैं गिरिडीह जिला के गांडेय की महिला सकीना खातून का नाम सामने आया है जिसे छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है

Also Read: Government Job: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी भर्ती, ऑफिसर बनने का है सुनहरा मौका

दरअसल, एनएमडीसी किरंदुल कांपलेक्स के उप महाप्रबंधक राजेश कुमार को कोरियर डिलीवरी के नाम पर बरगला कर उनसे 1.10 lakh रुपए की फर्जी निकासी की गई है. छत्तीसगढ़ के साइबर पुलिस को अनुसंधान में यह पता चला की सकीना खातून नामक एक महिला ने उन्हें ठगा है.