Skip to content
Advertisement

झारखंड की बेटी सुमती ने बढ़ाया राज्य का मान, भारतीय फुटबॉल टीम में की गई चयनित

Arti Agarwal
झारखंड की बेटी सुमती ने बढ़ाया राज्य का मान, भारतीय फुटबॉल टीम में की गई चयनित 1

झारखंड की उभरती हुई फुटबॉलर सुमती कुमारी का चयन भारतीय महिला फुटबॉल टीम में हुआ है. सुमती मुख्य रूप से झारखंड के गुमला जिले की रहने वाली है. सुमती का चयन तुर्की में आयोजित होने वाली मैत्री मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए हुआ है यह मैत्री मैच 14 फरवरी से 21 फरवरी तक खेला जाएगा.

करीब 1 महीने से सुमती गोवा में आयोजित की गई फुटबॉल ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग कर रही थी. भारतीय महिला फुटबॉल टीम में सुमती के चयन के बाद उनके गांव में खुशी का माहौल है. सुमती 14 फरवरी को भारतीय टीम के साथ तुर्की रवाना होगी. सुमति के चयन पर गुमला के डीसी सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है.

Also Read: मार्च में आएगा नेतरहाट प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, छठी कक्षा में नामांकन के लिए हुई थी परीक्षा

सुमती गुमला जिले के भरनो प्रखंड के लोनडरा गांव की रहने वाली है. उसके पिता बेहद ही गरीब हैं. और उनकी मुख्य पेशा कृषि है. मालूम हो कि सुमती इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. उसे महिला फुटबॉल विश्व कप के लिए संभावित खिलाड़ियों में भी शामिल किया गया था.

Advertisement
झारखंड की बेटी सुमती ने बढ़ाया राज्य का मान, भारतीय फुटबॉल टीम में की गई चयनित 2
झारखंड की बेटी सुमती ने बढ़ाया राज्य का मान, भारतीय फुटबॉल टीम में की गई चयनित 3