धनबाद सर्किट हाउस में गुरुवार को जेएलकेएम पार्टी के अध्यक्ष जयराम महतो ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 14 नए प्रत्याशियों की सूची जारी की। इससे पहले 6 प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी थी, जिससे अब कुल 20 प्रत्याशी तय हो चुके हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान महतो ने बताया कि ये सूची पूरी कमेटी के साथ विचार-विमर्श के बाद बनाई गई है और पार्टी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी का किसी अन्य दल के साथ गठबंधन नहीं होगा।हालांकि, प्रत्याशियों की घोषणा के तुरंत बाद ही पार्टी के भीतर विरोध की आवाजें उठने लगीं। सिंदरी क्षेत्र से एक दावेदार ने आरोप लगाया कि जिस प्रत्याशी का चयन हुआ है, वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रही है।
टुंडी और अन्य क्षेत्रों से भी प्रत्याशी चयन को लेकर असंतोष जाहिर किया गया।पार्टी नेताओं का कहना है कि उन्होंने जेएलकेएम को अपने खून-पसीने से सींचा है और अब बाहरी लोगों को लाकर उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। यदि उनकी मांगों को नहीं सुना गया, तो वे पार्टी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने की धमकी दे रहे हैं।