Skip to content
[adsforwp id="24637"]

डी.वी.सी द्वारा झारखंड में मनमानी ढंग से बिजली कटौती के खिलाफ झामुमो ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया

Shah Ahmad

जिलाध्यक्ष रमेश टुडू के नेतृत्व में धनबाद झामुमो जिला समिति द्वारा जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक में डी. वी. सी द्वारा झारखंड में मनमानी ढंग से बिजली कटौती के खिलाफ केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया।

जिलाध्यक्ष श्री रमेश टुडू मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार के इशारे पर डी.वी.सी अपनी तानाशाही और मनमानियों से झारखंडवासियों के साथ घोर अन्याय करने पर तुली हुई है। झारखंडवासी संयमित है और डी.वी.सी प्रबंधन इसे हमारी कमजोरी के रूप में देखने की भूल ना करे।

Also Read: कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड में किया गया “सरकार आपके द्वार” का आयोजन, जनता की सुनी गयी फरियाद

आगे श्री टुडू ने कहा की हमारे राज्य की जमीन, हमारा कोयला, हमारा पानी का इस्तेमाल कर हमें ही आँख दिखाने का काम तुरंत बंद होना चाहिए अन्यथा परिणाम बेहद गंभीर होने लगेंगे। भाजपा के शासन काल में 4500 करोड़ रुपये बकाया रहने के बावजूद डी.वी.सी प्रबंधन को हिम्मत नहीं हुई कि पैसे माँग सकें और आज महज 2 महीने पूर्व बने माननीय श्री हेमंत सोरेन जी की सरकार पर भुगतान करने हेतु इतना कड़ा दबाव बनाना एवं जनता को परेशान करना कहीं न कहीं जान बूझकर कर परेशान करने वाली हरकत है।

Also Read: मजबूर पिता ने लगायी मदद की गुहार, कहा बेटी को छात्रवृति और साईकिल दे दीजिये सरकार

माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में झारखंड सरकार सभी मुद्दों के हल ढूंढने के लिए पूर्ण रूप से प्रयास कर रही है। डी. वी .सी का बकाया राशि भी अनुकूल समय पर अवश्य दे दिया जाएगा परंतु विद्युत कटौती कर डी. वी. सी प्रबंधन द्वारा झारखंड वासियों को इस तरह से परेशान करना किसी भी तरह से न्यायसंगत नहीं है।

Also Read:  झारखण्ड में कोरोना वायरस से बचने के लिए बंद की गयी बायोमेट्रिक हाजरी

इस दौरान मुख्य रूप से जिला सचिव पवन महतो,जगगु महतो, मुकेश सिंह, देबू महतो, अरूनव सरकार, हेमंत कुमार सोरेन, फुलचंद किस्कु, राजेन्द्र किस्कु,लखन प्रमानीक, समीर रवानी, अमित महतो, चंडी चरण देव, मंटु चौहान, सुमन चक्रवर्ती, नरेश टुडु, अजय रवानी, तरूण कुमार मुर्मु, अबु तरीक, धिरन रवानी, राजेश जलान, चंदन सिंह, संतोष महतो सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।