
झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति की एक दिवसीय बैठक जयनगर के पावर हाऊस परिसर मे आयोजीत की गई बैठक मे मुख्य रूप से केंद्रीय बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ़ कमल नयन सिंह का स्वागत , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ , बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का गठन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया , बिठाकर की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह व संचालन अशोक सिंह मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य गोपाल यादव , गंगा यादव , रवींद्र शांडिल्य , महेश राय , वैद्यनाथ महतो , वीरेंद्र पांडेय , दिवाकर तिवारी , मो खलील , दीपक विश्वकर्मा , मो सद्दाम , मो शहजाद मो कौसर , मो एर्कान , मो अमानत, श्री कांत यादव , रिंकू सिंह.
