झारखंड के जामा विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सह मुख्यमंत्री की भाभी सीता सोरेन ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दुमका जिले के ग्राम भालसुमर रामगढ़ की रहने वाली नंदा देवी को मदद करने के लिए गुहार लगाई है पीड़िता नंदा देवी का किडनी ट्रांसप्लांट होना है परंतु उसके पास इतनी राशि नहीं है कि उसे या सुविधा मिल सके.
Also Read: Farmer Protest: किसानों का भारत बंद, झारखंड के सत्ताधारी दल JMM ने किया समर्थन
विधायक सीता सोरेन अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए प्रयास करती रहती हैं एक बार फिर विधायक सीता सोरेन ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुदान सहयोग करने की बात करते हुए नंदा देवी को मदद करने की गुहार लगाई है विधायक ने अपने ट्वीट में लिखा कि “मुख्यमंत्री जी असाध्य रोग से पीड़ित बहन नंदा देवी पति निशिकांत मंडल ग्राम भाल सुमर रामगढ़ दुमका निवासी की किडनी ट्रांसप्लांट हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुदान सहयोग करने की कृपा की जाए आम जनता को आपसे बेहद उम्मीद है कृपया इनकी अपेक्षाओं को पूर्ण करे”