Skip to content
[adsforwp id="24637"]

कोरोना से जंग जीतकर दिल्ली से लौटे झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन, CM खुद लेने पहुंचे एअरपोर्ट

कोरोना संक्रमित होने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह वर्तमान में राज्यसभा सांसद एवं झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन कोरोना से जंग जीत कर दिल्ली से वापस रांची लौट चुके हैं कोरोना संक्रमित होने के कारण राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद शिबू सोरेन राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ नहीं ले पाए थे। कोरोना को मात देने के बाद झामुमो अध्यक्ष ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण लेने राज्यसभा पहुंचे थे जिसके बाद गुरूवार को वो राँची लौट आए।

कोरोना से जंग जीतने और राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद झामुमो सुप्रीमो गुरुवार को रांची वापस लौट आए जहां सुबे के मुख्यमंत्री एवं शिबू सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन स्वयं उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। दिल्ली से रांची लौटने के बाद, एयरपोर्ट पर पहुंचे हेमंत सोरेन ने शिबू सोरेन का स्वागत किया और खुद ही अपनी गाड़ी चला कर उन्हें अपने आवास ले गए। बता दें, कि कोरोना संक्रमित होने के बाद रांची के मेदांता अस्पताल में शिबू सोरेन को भर्ती किया गया था जहां स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली स्थित मेदांता भेज दिया गया था वहां से स्वस्थ होने के बाद उन्होंने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण कर राज्य वापस लौटे हैं।