झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन व उनकी पत्नी रूपी सोरेन शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए है
झारखंड अलग में अहम् भूमिका निभाने वाले, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह वर्तमान में राज्यसभा सांसद व राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन के पिता साथ ही झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन व उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित शिबू सोरेन के आवास में पहले भी कई कर्मचारी कारोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन शिबू सोरेन के परिवार तक कोरोना पहुँच गया है.
Also Read: इस पिता ने तीन दिनों का सफ़र करके साइकिल से बेटे को पहुँचाया परीक्षा केंद्र, बोले शिक्षा जरुरी
झामुमो सुप्रीमो कि तबियत कुछ दिनों से ख़राब चल रही थी. शुक्रवार को उन्होंने अपना कोरोना जाँच करवाया, जाँच में उनकी रिपोर्ट आई है. मुख्यमंत्री आवास में कोरोना दस्तक दे चूका है लेकिन राहत कि बात है कि CM सोरेन अब तक सुरक्षित है. शिबू सोरेन के कोरोना पॉजिटिव मिलने कि खबर के बाद उनके समर्थक उनके जल्द स्वास्थ होने कि कामना कर रहे है.