झारखंड के सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखंड फतेह करने के बाद 2021 में होने वाली बंगाल विधानसभा चुनाव में भी हुंकार भर्ती नजर आएगी झारखंड मुक्ति मोर्चा बंगाल के 25 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है इससे पहले 20 दिसंबर को कोलकाता में JMM एक सम्मेलन करने जा रहा है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा जिन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है उनमें बारबोनी, माल, कालचीनी, गाजोल, नयाग्राम, गोपी बल्लभपुर, झारग्राम, बिनपुर, रायपुर, रानी बांध, बांदोबांन, मानमजार, काशीपुर, इंद्रपुर, केसियाडी, गरवेत्ता, अरसा, झालदा, तालडांगरा, रघुनाथपुर, पारा, छतना, पांडेश्वर, उल्टी, आसनसोल नॉर्थ विधानसभा सीट शामिल है झारखंड मुक्ति मोर्चा पश्चिम बंगाल के उन विधानसभा सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही है जो आदिवासी बाहुल्य हैं.