झारखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से शनिवार को चार सिविल सेवा परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया जाना था परंतु किसी तकनीकी कारणों की वजह से यह शनिवार को जारी नहीं हो पाया है
झारखंड सरकार की तरफ से झारखंड सिविल सेवा परीक्षा के लिए राज्य बनने के बाद पहली बार उसके नियमावली में बदलाव किया है। इससे पहले जेपीएससी की परीक्षा साल 1951 में बनी नियमावली के आधार पर ली जाती थी। झारखंड बनने के 20 वर्षों के बाद भी जेपीएससी की कोई अपनी नियमावली नहीं थी जिसे राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने संशोधित करते हुए नई नियमावली बनाई है अब इसी के तहत चार सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाएगी
Also Read: JPSC की उम्र सीमा नियम में संशोधन की अधिसूचना जारी
झारखंड लोकसेवा आयोग के अधिकारियों ने कहा है कि विज्ञापन जारी करने की पूरी तैयारी शनिवार को की जा चुकी थी। अवकाश रहने के बावजूद कार्यालय को विज्ञापन जारी करने के लिए खोला गया था परंतु किसी तकनीकी कारणों की वजह से विज्ञापन जारी नहीं हो सका। अब संभावना जताई जा रही है कि झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा चार सिविल सेवा परीक्षा के लिए सोमवार को विज्ञापन जारी किया जाएगा।