Skip to content
[adsforwp id="24637"]

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं को नहीं मिल रहा है भोजन,आवासीय की सुविधा उपलब्ध कराने पर वार्डन ने रोक

Arti Agarwal

लगाईगढ़वा: गढ़वा जिले के 22 आवासीय विद्यालयों में खाद्य आपूर्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण10वीं और 12वीं कक्षा में नामांकित करीब 2000 छात्राओं को भोजन नहीं मिल पा रहा है इसका कारण यह है कि विद्यालय खुलने के बावजूद इन विद्यालयों में वार्डेन ने छात्राओं को आवासीय की सुविधा पर रोक लगा दी है जिसमें जिले के 14 कस्तूरबा विद्यालय व झारखंड के 4 आवासीय विद्यालय शामिल हैसाथ ही विद्यालय खोलने पर इन छात्राओं को अवश्य की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विषय पर दिशा निर्देश भी मांगा है लेकिन अब तक इस मामले पर विद्यालय प्रबंधक को किसी भी प्रकार का दिशानिर्देश नहीं जारी किया गया है इसी कारण जिले के इन छात्राओं को भोजन के साथ-साथ आवासीय सुविधा से भी वंचित होना पड़ रहा हैऔर और पढ़ाई में भी अनेक मुसीबतें हो रही हैअप्रैल,मई महीने में वार्षिक परीक्षा भी होनी है इन्हीं कारणों से जिले के अब तक कई कस्तूरबा विद्यालय बंद है कहीं-कहीं विद्यालय के नजदीक की छात्राओं को बुलाकर विद्यालय में पढ़ाया जा रहा है तो कई विद्यालय के खुलने पर रोक लगने के कारण दूरवर्ती गांव के छात्राएं विद्यालय नहीं पहुंच रही है, इस प्रकार विभागीय रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019- 20 में कस्तूरबा विद्यालय में खाद्य सामग्रियों की निविदा जुलाई 2020 में ही समाप्त हो चुकी थी!