Skip to content
Advertisement

कोडरमा के बीजेपी नेता की सड़क दुर्घटना में मौत, जिले में शोक की लहर

shahahmadtnk

कोडरमा जिले के बीजेपी नेता सह उत्तरी छोटानागपुर पत्थर उद्योग संघ के पूर्व सचिव सुनील राम कि सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. सुनील रविवार कि देर रात डोमचाच प्रखंड के खरखर से एक पंचायत में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे. तभी महेशपुर मोड के समीप उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सुनील राम का मकान झुमरी तिलैया के बिशुनपुर रोड में स्थित है. खरखर से घर वापस लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ है.

Advertisement
Advertisement

घटना कि जानकारी मिलने के बाद डोमचाच थाना कि पुलिस ने सुनील राम को इलाज के झुमरी तिलैया के पार्वती नर्सिंग होम भेजा लेकिन रास्ते में ही सुनील राम ने दम तोड़ दिया. सुनील कि मौत से पूरा जिला गमगीन है. पत्थर उद्योग से जुड़े होने के कारण जिले के पत्थर व्यवसायों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि आज जिले के पत्थर उद्योग बंद रहेंगे. सुनील राम के जाने से कोडरमा बीजेपी को भी भारी नुकसान हुआ है.

Advertisement
कोडरमा के बीजेपी नेता की सड़क दुर्घटना में मौत, जिले में शोक की लहर 1