कोडरमा जिले के बीजेपी नेता सह उत्तरी छोटानागपुर पत्थर उद्योग संघ के पूर्व सचिव सुनील राम कि सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. सुनील रविवार कि देर रात डोमचाच प्रखंड के खरखर से एक पंचायत में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे. तभी महेशपुर मोड के समीप उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सुनील राम का मकान झुमरी तिलैया के बिशुनपुर रोड में स्थित है. खरखर से घर वापस लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ है.
घटना कि जानकारी मिलने के बाद डोमचाच थाना कि पुलिस ने सुनील राम को इलाज के झुमरी तिलैया के पार्वती नर्सिंग होम भेजा लेकिन रास्ते में ही सुनील राम ने दम तोड़ दिया. सुनील कि मौत से पूरा जिला गमगीन है. पत्थर उद्योग से जुड़े होने के कारण जिले के पत्थर व्यवसायों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि आज जिले के पत्थर उद्योग बंद रहेंगे. सुनील राम के जाने से कोडरमा बीजेपी को भी भारी नुकसान हुआ है.