Skip to content
Advertisement

Koderma: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल

Koderma: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल 1

Koderma: सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत समलडीह पंचायत भवन के समीप 11 हजार वोल्ट हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रविवार को अपराह्न करीब एक बजे की है। घायल बिजली मिस्त्री की पहचान वीरेंद्र राजवंशी ( 35), पिता-जगदीश राजवंशी, बासोडीह पंचायत ग्राम लक्ष्मणडीह निवासी के रूप में हुई है। 

घटना वीरेंद्र राजवंशी द्वारा लाइन चालू करने के दौरान घटी है। जानकारी के अनुसार बिजली लाइन में खराबी डांटी फीडर में आया था। लेकिन उसने गलती से टाउन फीडर का लाइन मरम्मत के लिए कटवा दिया। इस कारण मरम्मत वाले स्थान में तार पर करंट दौड़ रही थी। जैसे ही वह खंभे में मरम्मत के लिए चढ़कर 11 हजार वोल्ट के तार को छुआ, उसे करंट लग गई। इसके बाद वह बिजली के खंभे से सीधा जमीन पर गिरकर घायल हो गया। उसे गंभीर चोटे आई है।

Also Read: मिट्टी की चाल धंसने से तीन बच्चियों की मौत, दो की हालात नाजुक

स्थानीय लोगों और सहयोगियों की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। बिजली मिस्त्री अनुबंध पर कार्यरत हैं।

Advertisement
Koderma: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल 2
Koderma: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल 3