Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma: विधान सभा प्राक्कलन समिति की बैठक में 3 वर्षों से संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा

Arti Agarwal

झारखंड विधान सभा प्राक्कलन समिति की अध्यक्षता में कोडरमा (koderma) जिला अंतर्गत सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई. जिले में विगत 03 वर्षों से संचालित विविध योजनाओं के प्राक्कलन एवं व्यय की भी समीक्षा हुई.

परिसदन कोडरमा में सभापति, झारखंड विधान सभा की प्राक्कलन समिति, निरल पुरती एवं सदस्य अमर कुमार बाउरी, राज सिन्हा एवं दशरथ गगरई की अध्यक्षता में कोडरमा जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ विगत 03 वर्षों से संचालित योजनाओं के प्राक्कलन एवं व्यय की समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया।

Koderma: समिति ने जिला प्रशासन से 3 वर्षों का खर्च की गयी राशि की समीक्षा कर कई निर्देश दिए है

इस दौरान सभापति के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल, लघु सिंचाई, एनआरईपी, भू अर्जन, शिक्षा, वन, जिला परिषद, नगर पंचायत, भूमि संरक्षण सहित अन्य सभी विभागों में विगत 03 वर्षों से संचालित योजनाओं से संबंधित प्राक्कलन एवं व्यय आदि का समीक्षा विस्तार पूर्वक किया गया।

इसे भी पढ़े- Jharkhand News: मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति-संविदा पर नियुक्त महिला कर्मियों को मिलेगा मातृत्व अवकाश

इस अवसर पर समिति के द्वारा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों के आलोक में संबंधित विभाग के तहत पिछले तीन वर्षों के दौरान क्रियान्वित विविध योजनाओं की गहन समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सभापति ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिये की स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। सभापति ने कोडरमा जिले में लिए गए योजनाओं के द्वारा बनाए जा रहे सड़क, भवन इत्यादि का औचक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्राक्कलन में दिए गये दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य की गुणवत्ता की जांच की जाएगी.

Koderma: विधान सभा प्राक्कलन समिति की बैठक में 3 वर्षों से संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा 1

इस मौके पर उपरोक्त के अलावा उपायुक्त आदित्य रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद व अन्य संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।