Skip to content
Advertisement

Koderma: आगामी मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए फिर से प्रोजेक्ट रेल की शुरुआत की गयी है।

Koderma News: उपायुक्त कोडरमा आदित्य रंजन के पहल से जिले के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल विकसित करने एवं आगामी मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए फिर से प्रोजेक्ट रेल की शुरुआत की गयी है। प्रोजेक्ट रेल के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों में दशवीं कक्षा के छात्र- छात्राओं का हिन्दी विषय का टेस्ट लिया गया और बारहवीं कक्षा के छात्र- छात्राओं का कॉमर्स संकाय से एकाउंट व विज्ञान संकाय से भौतिक विषय का टेस्ट लिया गया। प्रश्नपत्र का पैटर्न आगामी मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को ध्यान में रखकर शिक्षकों की गठित टीम द्वारा तैयार किया गया था। टेस्ट के दौरान शिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रश्न पत्र का पैटर्न समझाया गया। दसवीं एवं बारहवीं से मिलाकर करीब 17 हजार छात्र- छात्राएं टेस्ट में शामिल हुए। टेस्ट को लेकर सभी छात्र- छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला और टेस्ट में काफी बढ़-चढ़कर का भाग लिया।

Advertisement
Advertisement

Also read: Koderma News: सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे पर चली बुलडोजर, अतिक्रमण भूमि को कराया गया मुक्त

प्रोजेक्ट RAIL- जिले के विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल विकसित करने एवं आगामी मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर परिणाम को लेकर जिला प्रशासन कोडरमा द्वारा प्रोजेक्ट RAIL ( रेग्युलर एसेसमेंट फार इंप्रूव्ड लर्निंग) चलाया जा रहा है। जिले में इस अभियान की शुरुआत उपायुक्त श्री आदित्य रंजन के मार्गदर्शन पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री मनीष कुमार के नेतृत्व में पिछले वर्ष 2021 में की गई थी। इस अभियान के अंतर्गत कक्षा दसवीं व 12वीं के बच्चों का विषयवार सप्ताहिक टेस्ट लिया जाता है।

Advertisement
Koderma: आगामी मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए फिर से प्रोजेक्ट रेल की शुरुआत की गयी है। 1