Koderma: कोडरमा थाना के बजरंगबली चौक में गलत तरीके से चंदा करने का एक मामला सामने आया जिसको लेकर कोडरमा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।मामले में पुलिस ने बताया की राजा बस डिलक्स के कंडक्टर महताब आलम और सलोनो बस के कंडक्टर मनोज कुमार ने ये मामला दर्ज कराया जिसमें उन्होंने बताया की गुरुवार रात नवादा बिहार से कोलकाता जाने के समय बजरंगबली चौक पर कुछ अनजान लोगो ने बस रुका कर जबरन उन्हे चंदे के नाम पर 1100 रुपए की रसीद थमा दी और चंदे की मांग करने लगे जिसे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा इतनी ही देर में पीछे से सालोनो बस भी आ रही थीं उनके साथ भी वैसा ही रवैया किया गया।
अंततः महताब आलम ने कोडरमा थाना को सूचना दी जिसके बाद पुलिस वहां पहुंच कर मामले को समझा किंतु तब तक वो लोग भाग गए थेमनोज कुमार ने बताया की उन लोगो ने उसे कहा है कोलकाता से आने के बाद पैसा दे देना वरना बजरंगबली चौक पर बस नही आने देंगे साथ ही वो लोग अनजान थे बजरंगबली चौक के निवासी नही लग रहे थेसभी मामले को सुनने के बाद पुलिस जांच में जुटी हैं।