Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News : बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल सिटी ऑफिस का हुआ उद्घाटन

संस्थान विद्यालय में बच्चो के बेहतर भविष्य को देखते हुए शिक्षा नीति पर आधारित शिक्षा प्रणाली को बेहतर रूप से संचालित करती है :- विजय आनंद

झुमरीतिलैया :- बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल सिटी ऑफिस का विधवत उद्घाटन किया गया। इस शुभ अवसर पर विजय आनंद (जनरल मैनेजर,सेल्स) और अभिषेक कुमार (ऑपरेशंस मैनेजर, ईस्ट) कुणाल झा (मैनेजर,सेल्स) के साथ डॉ. दिलीप कुमार,डॉ. शरद कुमार,अभिषेक कुमार,धीरेंद्र कुमार सिंह,धनंजय कुमार,संजय कुमार एवं अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार की उपस्थिति रही।विजय आनंद (जनरल मैनेजर,सेल्स) ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि संस्थान विद्यालय में बच्चो के बेहतर भविष्य को देखते हुए शिक्षा नीति पर आधारित शिक्षा प्रणाली को बेहतर रूप से संचालित करती है।उन्होंने कहा कि सिटी ऑफिस में बच्चों का नामांकन के लिए पंजीयन की शुरुआत कर दी गई है। आगे उन्होंने कहा कि बिरला ओपन माइंड्स अपने पैन इंडिया उपस्थिति के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है। यह संगठन “न्यू इंडिया के निर्माण में सहयोग” और “उत्कृष्टता का प्रतीक” बनते हुए विद्यार्थियों के भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में समर्पित है। बिरला ओपन माइंड्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड प्रारंभिक शिक्षा से लेकर 12 वीं स्कूली शिक्षा तक सभी आवश्यक समाधान प्रदान करता है।


सिटी ऑफिस के शुभारंभ के साथ ही प्रबंधन जल्द ही स्कूल का आधिकारिक उद्घाटन करने के लिए प्रतिबद्ध है,जो कि कोडरमा के निकट चौराही में वन विभाग के पास स्थित है,ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को और करीब लाया जा सके।

विद्यालय 21वीं सदी के सभी मानकों पे खरा उतरते हुए उत्कृष्ट शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय में कक्षाएं पूर्णतः वातानुकूलित होंगी। विद्यालय रोहित शर्मा क्रिकेट एकेडमी से संबद्ध है,जिसके माध्यम से बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता लाएगी। नामांकन जारी है,बेहतर जानकारी के लिए आप विद्यालय के सिटी ऑफिस उजाला कॉम्प्लेक्स,प्रथम तल,झंडा चौक,झुमरी तिलैया में संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के दूरभाष संख्या 9031632081/82/83/84 पर सम्पर्क कर सकते हैं।