Koderma। कोडरमा जिला के प्रखण्ड जयनगर (Jainagar) के बाजार के आस-पास सड़क के किनारे कई सालों से सरकारी जमीन पर लोगों कर रखा था। अतिक्रमण जिस कारण से सड़क काफी छोटी हो गई थी। ग्रामीणों एवं स्कूल बसों को आवागमन दिक्कतों के कारण यातायात में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
1 सितंबर के दिन मुखिया एवं अंचल अधिकारी ने लिया मामले को संज्ञान।
1 सितंबर दिन गुरुवार को जयनगर प्रखण्ड के अंचल अधिकारी मुखिया तथा ग्रामीणों ने मिल कर अतिक्रमण किए दुकानों को हटाया और सड़क साफ किया।अंचल अधिकारी ने कहा सरकारी जमीनों पर कब्जा करना अवैध हैं जिसके कारण उनके उपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती हैं।