Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: कोडरमा से निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने भरा नामांकन, समर्थकों की भारी भीड़ ने किया स्वागत

Megha Sinha
Koderma News: कोडरमा से निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने भरा नामांकन, समर्थकों की भारी भीड़ ने किया स्वागत 1

कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। कोडरमा अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थक जुटे, जो जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे थे। नामांकन दाखिल करने मे झुमरी तिलैया मरकच्चो डोमचांच सतगांव साहित विभिन्न इलाकों से कार्यकर्ता कोडरमा पहुंचे।

शालिनी गुप्ता को अपना नामांकन दाखिल करने में लगभग ढाई घंटे का समय लगा। इस दौरान अनुमंडल कार्यालय के बाहर भारी संख्या में समर्थक जमे रहे और उनके समर्थन में नारेबाजी करते रहे। जब शालिनी गुप्ता बाहर निकलीं, तो “जिंदाबाद” के नारों के साथ समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।

महापुरुषों को किया नमन, हनुमान मंदिर में पूजा

नामांकन दाखिल करने के बाद शालिनी गुप्ता ने कोडरमा थाना के समीप स्थित अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद गांधी चौक के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की। शालिनी गुप्ता ने हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना भी की और अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा।

भारी भीड़ के कारण जाम, मोटरसाइकिल से पहुंची अनुमंडल कार्यालय

अपने निवास नवलशाही से नामांकन के लिए निकलते समय शालिनी गुप्ता को भारी भीड़ और यातायात जाम का सामना करना पड़ा। इस स्थिति में उन्होंने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अनुमंडल कार्यालय तक का सफर तय किया। समर्थकों की भारी भीड़ को देखकर शालिनी गुप्ता बेहद उत्साहित और भावुक नजर आईं।

कोडरमा के विकास का वादा

नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान शालिनी गुप्ता ने कोडरमा के पिछड़ेपन और बेरोजगारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोडरमा कभी “अभ्रक नगरी” के रूप में विश्व में ख्याति प्राप्त कर चुका था, लेकिन आज यहां के लोग रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर हैं। शालिनी गुप्ता ने कहा, “मजदूरों से पूछिए, तो वे बताते हैं कि किस तरह से उन्हें रोजगार की कमी का सामना करना पड़ता है, और मालिकों पर अवैध खनन का आरोप लगाकर उनका व्यवसाय ठप्प कर दिया गया है।

“उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि उन्हें एक मौका दिया जाता है, तो वे कोडरमा के धिबरा और पत्थर व्यवसाय को पुनर्जीवित करेंगी और औद्योगिक क्षेत्र को सीमांकित कर उसे औद्योगिक क्षेत्र घोषित करेंगी। साथ ही, रोजगार के अवसरों का सृजन भी उनके मुख्य एजेंडे में है।

शिक्षा और चिकित्सा पर फोकसशालिनी गुप्ता ने कहा कि कोडरमा में उच्च शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं की कमी के कारण लोग बाहर जाने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने वादा किया कि वे कोडरमा में शिक्षा, रोजगार, और चिकित्सा सुविधाओं का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने कहा, “पढ़ाई, कमाई, और दवाई के लिए कोडरमा के लोगों को बाहर जाना पड़ रहा है, जो क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

“पलायन रोकने और मूलभूत सुविधाओं की बहाली का संकल्प

शालिनी गुप्ता ने यह भी कहा कि कोडरमा के पढ़े-लिखे नौजवानों को यहां रोजगार के अवसर नहीं मिलते, जिस वजह से उन्हें दूसरे शहरों में जाना पड़ता है। उन्होंने वादा किया कि अगर वे विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करती हैं, तो कोडरमा में रोजगार के पर्याप्त अवसर सृजित किए जाएंगे। साथ ही, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी को भी दूर किया जाएगा।

शालिनी गुप्ता ने कहा, “मैं कोडरमा की चमक को वापस लाने और इस क्षेत्र के लोगों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हूं। कोडरमा विकास से वंचित रहा है, और अब वक्त आ गया है कि हम इस क्षेत्र को प्रगति की ओर ले जाएं।

“समर्थकों का जोश और जनता का विश्वास

शालिनी गुप्ता के नामांकन के दौरान दिखी भारी भीड़ और समर्थकों का जोश उनके प्रति जनता के विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे उन्हें एक मौका दें ताकि वह कोडरमा को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें।