Skip to content
Advertisement

Koderma News: कोडरमा के घायल स्कूली बच्चों को देखने मेदांता अस्पताल पहुंची विधायक डॉ नीरा यादव

Koderma: कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव शनिवार शाम कोडरमा के घायल स्कूली बच्चों को देखने मेदांता अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने घायल स्कूली बच्चों हालचाल लिया और जल्द पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना की।

Koderma News: कोडरमा के घायल स्कूली बच्चों को देखने मेदांता अस्पताल पहुंची विधायक डॉ नीरा यादव 1

ज्ञात हो कि कोडरमा जिला के चन्दवारा प्रखंड अन्तर्गत करौंजिया में संचालित राइजिंग पब्लिक स्कूल के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर हुंडरु जलप्रपात देखने व घूमने जा रहे थे। सिकिदरी घाटी के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में 18 बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को ओरमांझी स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया। बस पलटने की सूचना मिलने पर कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव अस्पताल पहुंची और स्थिति जानने की कोशिश की । विधायक डॉ नीरा यादव ने स्थानीय लोगों के साथ साथ पुलिस प्रशासन और अस्पताल के चिकित्सकों की सराहना की, जिनके प्रयास से बच्चों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकी। विधायक डॉ नीरा यादव ने बताया कि कई घायल हुए, जिन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बच्चों का इलाज हो रहा है। उन्होंने घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Advertisement
Koderma News: कोडरमा के घायल स्कूली बच्चों को देखने मेदांता अस्पताल पहुंची विधायक डॉ नीरा यादव 2