

विद्यालय की निदेशक संपा सिंह को दिल्ली में सम्मानित किया गया
सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान लें तो वह जरूर हासिल होती है। यही कर दिखाया है कोडरमा स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल ने। विद्यालय ने सीपीएस ओलंपियाड में नया कीर्तिमान रचते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त किया है।
विद्यालय में आयोजित ओलंपियाड के द्वितीय स्तर में कक्षा 7 के छात्र कार्तिकेय कुमार का चयन दिल्ली में हुए तृतीय स्तर के लिए हुआ। सीपीएस ओलंपियाड स्तर 3 में पूरे भारत से केवल 26 छात्रों को चुना गया, जिसमें झारखंड से कार्तिकेय कुमार ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया। उनकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ विद्यालय का बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन किया।

विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निदेशक संपा सिंह को दिल्ली के लोक कला मंच पर विशेष सम्मान प्रदान किया गया। उन्हें गुलदस्ता, शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, विद्यालय की ओलंपियाड प्रभारी शिवानी भारती को भी “राष्ट्रीय स्तर की सर्वश्रेष्ठ ओलंपियाड प्रभारी” के सम्मान से नवाजा गया।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री राम लखन सिंह ने कहा कि “दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्राप्त होना विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में छात्रों को और उन्नत शिक्षा व अवसर मिलें, ताकि वे निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित करें।” विद्यालय के प्राचार्य राहुल घोष ने भी इस उपलब्धि पर गहरा गर्व व्यक्त किया।
छात्र कार्तिकेय ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों की मेहनत, विद्यालय के सहयोग और परिवार के मार्गदर्शन को दिया। कार्यक्रम में देशभर से चयनित 26 छात्र अपने माता-पिता और निदेशकों के साथ उपस्थित थे। इस सम्मान समारोह का संचालन जेपी दलाल ने किया।




