जानकारी के अनुसार, छात्रा नगमा प्रवीण 17 वर्ष, पिता मोहम्मद असगर, दिलफरोश 16 वर्ष, पिता मोहम्मद इब्राहिम और पूजा कुमारी 14 वर्ष पिता दुर्गा महतो सभी पांडेडीह निवासी पैदल चलकर कोडरमा बाजार स्थित स्कूल जा रही थी, तभी बरसोतियाबार के समीप बाला जी प्राइवेट स्कूल वैन ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।

Koderma News: स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को पहुँचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रओं को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उक्त छात्रओं का प्राथमिक इलाज किया गया। वहीं छात्रा पूजा कुमारी की गंभीर स्थित को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। तीनों बच्चीयां परियोजना उच्च विद्यालय, कोडरमा में नवीं वर्ग में पढ़ती है और हर दिन की तरहा पैदल स्कूल जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई। कोडरमा पुलिस ने स्कूल वैन को जप्त कर थाना परिसर ले गई है।
Also Read: जानिए: Koderma जिले की पूरी जानकारी, कोडरमा जिला क्यों हैं प्रसिद्ध ?