Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: तिलैया डैम में राज्य स्तरीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता का मई में होगा आयोजन, झारखंड के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

Shah Ahmad

Koderma News: कोडरमा और हज़ारीबाग जिले के सीमा पर स्थित तिलैया डैम में ड्रैगन बोट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. यह झारखंड के इतिहास में पहली बार होगा जब ड्रैगन बोट प्रतियोगिता का आयोजन कही होगा. इसे लेकर तैयारी जोरो पर है.

जवाहरघाट में 18 मई राज्य स्तरीय व 15 जून से राष्ट्रीय ड्रैगन प्रतियोगिता आयोजित किए जाने की तैयारी की जा रही है। रविवार को इस संबंध में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय ड्रेगन बोट प्रतियोगिता को लेकर देवचन्दा मोड़ स्थित श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल में ड्रेगन बोट एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड और हजारीबाग जिला ड्रेगन बोट एसोसिएशन ने इसकी जानकारी दी।

Also Read: Ranchi-Patna Vande Bharat Express: हजारीबाग-कोडरमा वालों के लिए खुशखबरी, वंदे भारत एक्सप्रेस का जल्द शुरू होगा परिचालन

प्रेस वार्ता में बतौर मुख्य अतिथि रांची के विधायक सीपी सिंह शामिल थे। बताया गया कि राज्य स्तरीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता का आयोजन 18 मई से 21 मई तक जवाहर घाट स्थित जलाशय में किया जायेगा। वहीं राष्ट्र स्तरीय ड्रेगन बोट प्रतियोगिता 15 जून से 18 जून तक होगी। ईस्ट जोन के चेयरमैन संतोष प्रसाद ने बताया कि झारखंड के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जहां सभी राज्यों के प्रतिभागी अपने प्रदर्शन का जौहर दिखाएंगे।

Koderma News: पारा ओलंपिक राष्ट्रीय खेल की शुरुआत भी यहीं से होगी

पारा ओलंपिक राष्ट्रीय खेल की शुरुआत भी यहीं से होगी। मुख्य अतिथि विधायक सीपी सिंह ने आयोजकों को शुभकामना देते हुए कहा कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर ड्रेगन बोट प्रतियोगिता के आयोजन का पहल बहुत ही सराहनीय है। कहा कि खेल को झारखंड सरकार प्रोत्साहित नही कर रही है। क्रिकेट, खो खो, हाॅकी की तरह सभी खेलो को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। ड्रैगन बोट एसोसिएशन ऑफ़ ईस्ट जोन के चेयरमैन संतोष प्रसाद, जिला ड्रैगन बोट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिंह, खेल संयोजक आलोक कुमार एवं भाजपा के मीडिया प्रभारी रंजीत चंद्रवंशी शामिल थे।