Koderma: जिले के अनुमंडल पदाधिकारी सह भु-अर्जन पदाधिकारी मनीष कुमार एवं उनकी पूरी टीम द्वारा गुमो मौजा का 540 खाता की जांच की गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि 540 खाता को लेकर शिकायत आई थी कि कुछ लोगों के द्वारा मुआवजे की राशि अधिक प्राप्त की गई है एवं उक्त खाते की नापी की आवश्यकता भी है। साथ ही साथ जीएमएस का मिलान करना था
गड़बड़ी करने वालों को धनराशी वापस करने के लिए मिलेगा नोटिस:
शिकायत के दर्ज पर पूरी टीम आज वहां पर पहुंची और वहां के लोगों के साथ मिलकर नापी का कार्य किया। साथ ही साथ सभी रैयतों का मिलान किया। उन्होंने पाया कि कुछ रैयतों ने रास्ते का पैसा उठाया है, जो बिल्कुल गलत है। ऐसे रैयतों के खिलाफ भु-अर्जन पदाधिकारीश्री द्वारा राशि रिकवरी हेतु नोटिस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो रैयत गलत किये हैं, उनसे अपील है कि वे स्वयं राशि वापस कर दें, नहीं तो उनके विरुद्ध विधि संमत कार्रवाई की जायेगी।
इसे भी पढ़े- हेमंत सरकार फिर से आ रही आपके द्वार…. समस्याओं के निदान को हो जाए तैयार
ज्ञात हो कि रैयतों को कोई असुविधा न हो इसके लिए निरंतर बांड, पेमेंट व नोटिस इत्यादि की प्रक्रिया सुचारू रुप से चलाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ जो भी गड़बड़ी पहले की गई है, उसका भी जांच किया जा रहा है। जिससे कि सरकारी राशि का दुरुपयोग न हो।