Skip to content
[adsforwp id="24637"]

न्यू कॉलोनी निवासी युवती ने वकालत की आड़ में अधिवक्ता द्वारा परेशान किए जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

zabazshoaib

कोडरमा: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू कॉलोनी निवासी नीता राज, पिता राजेश कुमार ने अपने ही पड़ोसी अधिवक्ता द्वारा वकालत के आड़ में परेशान करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। दिए गए आवेदन में बतलाया गया है की मौजा बाघीटांड, थाना नंबर 332, जिला कोडरमा के अंदर खाता संख्या 8 प्लॉट संख्या 126/182 रकवा 11 डिसमिल जमीन केवाला संख्या 4115 के द्वारा उनकी माता प्रतिमा कुमारी के नाम से खरीदकर आवासीय मकान का निर्माण कर अपने परिवार के साथ शांति पूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं।उनके पड़ोस में रह रहे एक अधिवक्ता द्वारा जबरन उनके खुद के जमीन से 8 फीट का रास्ता का मांग किया जा रहा है। उक्त रास्ते के लिए अधिवक्ता द्वारा निरंतर दबाव बनाया जा रहा है।दिए गए आवेदन में यह भी बतलाया गया है कि पड़ोसी अधिवक्ता द्वारा झूठा मुकदमा कर आवेदिका के परिवार को परेशान किया जा रहा है। आवेदिका चार बहने होती है जो सभी पढ़ाई कर रही हैं उनके पड़ोसी द्वारा परेशान किए जाने की वजह से चारों बहनों की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है। साथ ही आवेदिका की माता मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं जो अपने परिवार के साथ नहीं रहती है, जिसके कारण चारों बहनों की देखरेख पढ़ाई लिखाई, सेवा सम्हार उनके पिता पर ही निर्भर है।पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए आवेदन के माध्यम से पड़ोसी अधिवक्ता द्वारा किए गए झूठे मुकदमे को खारिज करने हेतु आवेदिका ने न्याय की गुहार लगाई है।