Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Breaking News: कोडरमा-गया रेलखंड के बीच मालगाड़ी की 3 बोगी हुई बेपटरी, 7 यात्री ट्रेन के रूट बदले व 2 ट्रेन रद्द

Koderma: धनबाद रेल मंडल के कोडरमा गया रेलखंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर मंगलवार की सुबह करीब 3:15 पर पॉइंट संख्या 51/ AB आप लाइन पर मालगाड़ी के तीन बोगी बेपटरी हो गए. मालगाड़ी के बोगी बेपटरी होने के बाद से आप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है.
मालगाड़ी बे पटरी होने के बाद रेलवे के द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य जारी कर दिया है. इसके लिए गुमो एवं गया से दुर्घटना राहत यान मौके पर पहुंच चुका है.

मालगाड़ी के दुर्घटना होने के वजह से रेलवे के द्वारा 7 यात्री ट्रेनों का मार्ग में परिवर्तन और 2 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन वाया नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, धनबाद, प्रधान घंटा, कुल्टी झाझा, पटना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर किया गया है.

Also read: Koderma News: कोडरमा समाहरणालय परिसर में 28 दिसम्बर को लगेगा रोजगार मेला, जाने क्या है योग्यता!

इन 7 ट्रेनों का किया गया है मार्ग परिवर्तन

1)हावड़ा योग नगरी योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस
2) हावड़ा कालका मेल
3) हावड़ा गांधीधाम एक्सप्रेस
4) रांची आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
5)हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस
6)हावड़ा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस

7)सियालदह अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
इन ट्रेनों के परिचालन को लेकर मार्ग परिवर्तन किया गया है.

वहीं जिन दो ट्रेनों को रद्द किया गया है उसमें धनबाद डेहरी ऑन सोन धनबाद इंटरसिटी एवं आसनसोल वाराणसी एक्सप्रेस शामिल हैं.

यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
1.   कोडरमा स्टेशन-9262695207
2.   नेसुचबो गोमो – 9471191511
3.  धनबाद-8102928627