Skip to content
Advertisement

Chatra News: मुख्यमंत्री ने चतरा वासियों को 249 करोड़ 80 लाख 30 हजार 527 रुपए की 402 योजनाओं का दिया तोहफा

Chatra: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चतरा के सिमरिया में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। एक लाख 13 हजार से अधिक लाभुकों के बीच ₹221 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण हुआ। मुख्यमंत्री ने ₹132 करोड़ की कुल 161 योजनाओं का शिलान्यास एवं ₹119 करोड़ की कुल 241 योजनाओं का उद्घाटन किया।

Advertisement
Advertisement
Chatra News: मुख्यमंत्री ने चतरा वासियों को 249 करोड़ 80 लाख 30 हजार 527 रुपए की 402 योजनाओं का दिया तोहफा 1

मुख्यमंत्री ने कहा चतरा में ₹650 करोड़ की लागत से 800 KM ग्रामीण सड़क एवं ₹225 करोड़ की लागत से 115 KM उच्च स्तरीय पथ का निर्माण कार्य हो रहा है। जल्द ये सड़कें बनकर तैयार हो जाएंगी, जिससे चतरा वासियों को आवागमन में सुविधा होगी। 2014 में मैंने सिमरिया को अनुमंडल बनाने की स्वीकृति दी थी। 2019 के बाद जब आपकी सरकार बनी तब अनुमंडल कार्यालय भवन बनाने की स्वीकृति दी। अब वह बनकर तैयार है। मुझे खुशी है आज अनुमंडल कार्यालय, यहां कार्यरत पदाधिकारियों के लिए निर्मित भवनों का उद्घाटन हो रहा है। हर वर्ग की बच्चियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिल रहा है। करीब 8 लाख बच्चियां योजना से जुड़ीं हैं। इन्हें गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ भी मिलेगा। बेटियां उच्च शिक्षा के लिए ₹15 लाख तक की सहायता राशि ले सकेंगी।

Chatra News: मुख्यमंत्री ने चतरा वासियों को 249 करोड़ 80 लाख 30 हजार 527 रुपए की 402 योजनाओं का दिया तोहफा 2

मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक अंबा प्रसाद, झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागू बेसरा, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Chatra News: मुख्यमंत्री ने चतरा वासियों को 249 करोड़ 80 लाख 30 हजार 527 रुपए की 402 योजनाओं का दिया तोहफा 3
Advertisement
Chatra News: मुख्यमंत्री ने चतरा वासियों को 249 करोड़ 80 लाख 30 हजार 527 रुपए की 402 योजनाओं का दिया तोहफा 4